बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के नागर पोखरा गांव का रहने वाला हरीश बाइक द्धारा रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी बुधवार साढ़े बारह बजे के आसपास थाना उझानी क्षेत्र के बुटला वोर्ड गांव के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे देवरमई पश्चिमी के रहने वाले हरिओम से टकरा गया। जिससे हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गया।