धनाऊ: धोरीमना नेशनल हाईवे 68 पर कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत और एक घायल
Dhanaau, Barmer | Nov 24, 2025 बाड़मेर जिले के धोरीमना पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसा देखने को मिला जहां पर बेकाबू कार टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकरा गई हादसे मैं कार चालक सिवाड़ा निवासी की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर घायल है जिसका इलाज जारी है पुलिस पूरे हादसे की जांच में जुटी हुई है परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।