मलयपुर पावर ग्रिड के समीप शुक्रवार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने 6 बजे बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक हवा में उछलकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के निवासी शुभम कुमार झा के रूप में हुई है।