हाटा: कागज़ों में चमक, जमीन पर सन्नाटा—24 लाख का अंत्येष्टि जंगल झाड़ियों से पटा, बनने के बाद आज तक नहीं हुआ एक भी दाह संस्कार
खोट्ठा ग्रामसभा में 24 लाख रुपये की लागत से बना अंत्येष्टि स्थल बदहाली की भेंट, चारों ओर उगी झाड़ियाँ, जहरीले कीड़े-मकोड़ों का बसेरा और जर्जर भवनों के बीच ग्रामीण आज भी दो किलोमीटर दूर जाकर करते हैं अंतिम संस्कार, जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम प्रधान जवाब देने से बचते दिखे।”