चकरनगर: राजपुर गांव के ठेकेदार की लुधियानी गांव निवासी तीन मजदूरों ने की पुलिस में शिकायत, मजदूरी नहीं देने का लगाया आरोप
लुधियानी गांव निवासी मजदूर लालाजी पुत्र संतकुमार ने रविवार सुबह करीब 11 बजे थाने में शिकायत देते हुए बताया कि दो दिवस पूर्व राजपुर गांव के नामजद ठेकेदार के यहां हम तीन लोगों ने लेंटर डालने का काम करते हुए मजदूरी की थी जिसके बाद ठेकेदार ने घर आकर पैसा देने की कहा था लेकिन आज तीन दिन बाद भी पैसा आदि नही दे रहे है पैसा मांगने पर मारपीट करने की धमकी दे रहे है।