पातेपुर के नौआचक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर 1100 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलशयात्रा निकाली। गुरुवार की दोपहर 2 बजे के करीब यज्ञ के यजमान नरेश राय ने बताया कि कलशयात्रा के लिए पहलेजा से पवित्र गंगाजल मंगाया गया था। यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। यज्ञ के आयोजन से पूरा इलाका भक्ति में डुबा है। यज्ञ सामाजिक स्तर पर हो रहा है।