मुरैना नगर: कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की सख्ती,अमानक बीज बेचने वाली 7 फर्मों पर बड़ी कार्रवाई,क्रय-विक्रय पर लगाया प्रतिबंध।
मुरैना जिले में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर आज रविवार क़ो कृषि विभाग ने बीज विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की। जांच में सरसों के बीज अमानक पाए गए। पोरसा की 1, जौरा की 2 और अम्बाह की 4 फर्मों सहित कुल 7 फर्मों के बीजों के क्रय विक्रय,भंडारण और परिवहन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया गया। प्रशासन द्वारा आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।