लोहरदगा जिला इन दिनों घने कुहासे और कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है। रविवार तड़के करीब 4 बजे से जिले भर में ऐसा घना कोहरा छाया रहा कि सड़कें मानो धुंध की मोटी चादर में लिपट गईं। यह स्थिति सुबह करीब 9:30 बजे तक बनी रही, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। ठंड और कोहरे के दोहरे असर ने लोगों की दिनचर्या पर गहरा प्रभाव डाला है।