लूनकरनसर: धीरेरा की रोही स्थित डिग्गी में मां, बेटा और बेटी के शव मिले
लूणकरणसर थानाक्षेत्र के धीरेरा गांव की रोही स्थित खेत में बनी डिग्गी में मां, बेटा और बेटी का शव मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि राधा देवी पत्नी बजरंग लाल, 5 वर्षीय बेटी आरजू और 6 वर्षीय पुत्र लोकेश का शव तैरता मिला है। तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।