पिछले कई दिनों तक लगातार ठंड बढ़ने के बाद अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह के समय जहां कोहरे के साथ ठंडक अधिक रहती है वहीं दिन के समय धूप खिलने से लोगों को ठंड के मौसम से कुछ राहत मिल रही है। शनिवार सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद धूप खिलना शुरू हो गई। जिसके चलते लोग खुले में बैठकर ठंड के मौसम की धूप का आनंद लेते देखे गए। वहीं मौसम विशेषज्ञ भी आगामी दिनों में मौसम के साफ रहने की संभावना जता रहे है।