पुवायां: स्कूली वैन का 38 हजार का चालान, क्षमता से अधिक थे बच्चे
शाहजहांपुर। पुवायां कस्बे में मंगलवार को सुबह परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग कर बच्चों की जान जोखिम में डालकर चल रही एक स्कूल वैन को पकड़ लिया। वैन में क्षमता से कई गुना अधिक मासूम बच्चों को ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया था। कार्रवाई के दौरान टीम ने वाहन की जांच की तो चालक के पास फिटनेस और आवश्यक कागजात भी अधूरे मिले।