मरवाही वन परिक्षेत्र के दानीकुंडी गांव के जंगल में एक सियार के सिर में प्लास्टिक का डिब्बा फंस गया। जंगल से भटककर गांव पहुंचे इस सियार को स्थानीय लोगों ने सोमवार को देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। डिब्बे के कारण सियार न तो ठीक से देख पा रहा था और न ही खुलकर सांस ले पा रहा था। तकलीफ में वह अपनी जान बचाने के लिए डिब्बे में फंसे सिर के साथ दौड़ रहा है।