एटा के जीआईसी स्कूल प्रांगण में आयोजित 10वें पुस्तक महोत्सव का समापन विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक निजामी बंधुओं की कव्वालियों के साथ हुआ। महोत्सव के चौथे दिन रविवार रात निजामी बंधुओं ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया,अमीर खुसरो फाउंडेशन द्वारा 'राष्ट्र निर्माण सम्मान 2025' के अवसर पर आयोजित 'मुकाबला-ए-कव्वाली' कार्यक्रम में निजामी बंधुओं ने समां बांधा