हलिया विकासखंड के म0प्र0 से सटे गांव बंजारी कलां से गुरुवार करीब 11:30दिन मिर्जापुर परिवहन की बस चलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव में पहुंची परिवहन विभाग की बस को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव निवासी समाजसेवी संजय सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर गांव से रवाना किया। यह बस वाराणसी के लिए सुबह 6:30 बजे बंजारी कला गांव से रवाना होगी।