रीठी जनपद में संचालित शासकीय गौशालाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक और अमानवीय होती जा रही है पौड़ी सहित कई गौशालाओं में बीमार मवेशियों के इलाज की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों और गौशाला में कार्यरत मजदूरों का आरोप है कि महीनों से कोई भी शासकीय पशु चिकित्सक या पशु चिकित्सा अमला यहां निरीक्षण या इलाज के लिए नहीं पहुंचा है।