भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले बागवई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की हुई मौत। श्याम सुंदर पुत्र भीकम सिंह गुर्जर उम्र 18 वर्ष निवासी बागबई की हुई मौत। बकरी चराते हुए खेत में गिरी आकाशीय बिजली हुई मौत। सूचना पर पहुंची डायल 112 से युवक को लाया सामुदायिक अस्पताल भितरवार। जहां डॉक्टर ने aकिया मृत घोषित। जहां सब को पीएम के लिए रखवाया गया।