जमुई: पतसंडा, सेवा सहित विभिन्न गांव के किसानों ने बीज नहीं मिलने पर किसान भवन का किया घेराव, जताया आक्रोश
Jamui, Jamui | Nov 19, 2025 पतसंडा,सेवा,मौरा,रतनपुर व गंगरा पंचायतों के दर्जनों किसानों ने बीज नहीं मिलने पर किसान भवन का घेराव किया और आक्रोश जताते हुए जमकर बवाल काटा। कृषि विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियो के खिलाफ किसानों ने नारेबाजी की।इसका वीडियो मंगलवार को दिन के 11:00 बजे सामने आई है। किसानों ने पदाधिकारियों पर बीज वितरण में लापरवाही का आरोप लगाया है।