सादड़ी में गाय को बचाने के प्रयास में बाइक और स्कूटी अनियंत्रित हो गई। दोनों अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में पिता और दो बेटियां घायल हो गए। हादसा मादा सिन्दरली सड़क मार्ग पर हुआ घायलों की पहचान घाणेराव निवासी हेमाराम प्रजापत (70), लता प्रजापत (23) और प्यारी प्रजापत (40) के रूप में हुई है।