पटेरा: पांडाझिर के युवक ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक दवा पी, अस्पताल में भर्ती
Patera, Damoh | Nov 16, 2025 पांडाझिर निवासी युवक के द्वारा अज्ञात कारणों के चलते किया कीटनाशक दवा का सेवन कर लेने का मामला सामने आया हे जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4 बजे करीब हरिराम पिता राम विशाल उम्र 30 वर्ष निवासी पांडाझिर ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।