इछावर: श्यामपुर के पास कुरावर रोड पर सड़क हादसा, कार पिकअप से टकराकर खंती में उतरी, मौके पर जुटी भीड़
सीहोर: श्यामपुर के पास कुरावर रोड पर सड़क हादसा। कार पिकअप वाहन से टकराकर खंती में उतरी। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई है, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और सभी ने राहत की सांस ली।वही कार क्षतिग्रस्त हो गई,हादसे के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।