घाघरा थाना क्षेत्र के रुकी जामटोली निवासी मिथुन कुमार साहू 28 वर्ष की मौत कुवें में गिरकर डूबने से हो गयी। घटना गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे की है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मिथुन अपने गाय को चराने के लिए रस्सी से बांध खेत की ओर ले जा रहा था। जहां गाय भागने लगा और गाय को पकड़ने के क्रम में कुएं में रस्सी में फंसकर कुआं में जा गिरा।