खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में आज गुरुवार को साप्ताहिक हाट में शाम 5 बजे तक 750 किवंटल सोयाबीन की बंपर आवक हुई वही सोयाबीन का भाव 4499 रुपए प्रति किवंटल रहा। वही साप्ताहिक घाट में किसान सरसों गेहूं आदि कृषि उपज भारी मात्रा में लेकर आए। जिससे लहसुन 2010 - 9010, सरसों 6250-6725, गेहूं 2400-2575, चना 4510-4990, मक्का 1750-1960 रुपए प्रति क्विंटल बिका