सीसवाली कस्बे में आयोजित 21 वीं चैंपियन क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को रोमांचक मेच खेले गए पहला मेच सुभाष स्कूल सीसवाली वह बूढादीत के बीच खेला गया जिसमें सुभाष स्कूल ने जीत दर्ज की।दूसरा मुकाबला तालेड़ा व सोरसन के बीच हुआ जिसमें जिसमें सोरसन की टीम विजेता रही। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सोरसन की टीम ने सुभाष स्कूल सीसवाली को पराजित किया।