प्रयागराज के बेलन नहर प्रखंड के कोरांव प्रथम एवं द्वितीय उपखंड कार्यालयों में अधिकारियों की अनियमित उपस्थिति के कारण किसान परेशान हैं। अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय नहीं आते, जिससे किसानों की समस्याएँ अनसुलझी रह जाती हैं। इन कार्यालयों में अक्सर दरवाजे खुले मिलते हैं, लेकिन कुर्सियाँ खाली रहती हैं। आरोप है कि अधिकारी महीने में कभी-कभार ही आते हैं।