नानकमत्ता: नानकमत्ता तहसील दिवस में उमड़ा जनसमूह, 29 शिकायतों में से 18 का मौके पर निस्तारण, पेयजल, बिजली व राशन की समस्याएं
मंगलवार को महाविद्यालय नानकमत्ता में आयोजित तहसील दिवस इस बार जन समस्याओं की गूंज और समाधान की गति दोनों का साक्षी बना।जहां मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी समस्या लंबित न रहे और हर शिकायत का निस्तारण तय समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। 29 में से 18 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण।