गुहला: स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा चोरीशुदा जेवर खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार।
Guhla, Kaithal | Apr 12, 2024 चीका में घर में सेंधमारी करके सोना चांदी जेवर व नकदी चोरी मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए चोरीशुदा संपत्ती खरीदने वाले आरोपी गांव अनदाना पंजाब निवासी महेंद्र को काबू कर लिया गया।