शेखपुरा के पथरैटा गांव में शौच के लिए गए मजदूर की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। एक महीने के अंदर पहाड़ से गिरकर मरने की यह दूसरी घटना है। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां मंगलवार को दिन के 12 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है। मृतक के पांच बेटी और दो बेटा है।