जांजगीर: स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, दफन शव को निकालकर कराया गया पोस्टमॉर्टम
वहीं डॉ. आरके प्रसाद ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि बच्चा पहले से ही गंभीर था, पानी पी चुका था और नहीं रो रहा था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले ने सरकारी अस्पतालों की लापरवाही और निजी अस्पतालों की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पूरा मामला प्रशासनिक व कानूनी जांच के घेरे में है।