रायपुर कस्बे की कृषि उपजमंडी में मंगलवार को दोपहर एक (1:00) बजे से जिंसों की खरीद शुरू हुई। जिसमें सोयाबीन के भाव मे तेजी देखने को मिली। कृषि मंडी मुंशी शिवसिंह ने बताया कि मंडी में आज 1500 कट्टे सोयाबीन की आवक हुई। जिसमें सोयाबीन के भाव 4500 से 4850 रुपये प्रति क्विंटल रहे। वहीं गेहूं के भाव 2450 से 2500 रुपये एवं मक्का भाव 1750 से 1830 प्रति क्विंटल रहे।