शंभूगंज: बटेश्वरनगर गांव के पास बगीचे में पेड़ काटते समय टूटा 440 वोल्ट का तार, अभी तक नहीं हुई मरम्मत
बटेश्वरनगर गांव के समीप बगीचे में माफिया के द्वारा वृक्ष काटने के दौरान 440 वोल्ट तार टूट कर गिर गया है। जिसका अभी तक मरम्मत नहीं किया गया है। शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने करीब 4:00 बताया की विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। उक्त 440 वोल्ट के तार से बोरिंग का कनेक्शन किया गया है। ऐसे में यहां मरम्मत नहीं होने पर कभी भी कोई अनहोनी जैसी हादसा हो सकता है।