महमूदाबाद: महमूदाबाद में नहर की माइनर फटने से कई फसलें प्रभावित, किसानों को हुआ भारी नुकसान, 24 घंटे में दूसरी बार फटी माइनर
महमूदाबाद क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान नहर कॉलोनी से लेकर बन्नी और रमुवापुर तक कई स्थानों पर माइनर फटने की घटनाएं सामने आई हैं। जिससे माइनर फटने के कारण रविवार सुबह माइनर के किनारे स्थित खेतों में पानी भर गया है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। स्थानीय किसानों द्वारा घंटों से पंप लगाकर खेतों से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।