हाथरस: गांव हथिशा चोक्की प्रभारी ने दबंगई के चलते गांव कछपूरा में घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों से की मारपीट, CCTV में कैद
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा का एक मामला सामने आया है थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हतिसा चौकी प्रभारी की दबंगई साफ तौर से नजर आई !पीड़ित के घर में घुसकर दरोगा और सिपाहियों ने काफी देर दबंगई के चलते वबर्ता दिखाई महिला और बच्चों से मारपीट भी की पीड़ितों ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे एसपी से शिकायत की है और पुलिस की करतूत घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है !