धरियावद: धरियावद में मतदान को लेकर ट्राई साईकल मेराथन विशेष योग्यजन द्वारा निकाली रैली
धरियावद नगर पंचायत समिति परिसर से सहायक विकास अधिकारी सुदर्शन जैन एव छात्रावास अधीक्षक कमलकांत मीणा ने ट्राई साईकिल मेराथन विशेष योग्यजनो को हरी झण्डी बता कर आगामी लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को लेकर मतदान जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमे लक्ष्मीनारायण प्रजापत ,लालसिंह सहित ने नगर में रैली निकालकर पहले मतदान करे , फिर अपना काम करे के नारे लगाए गए ।