12 किमी लंबी टनल का 490 मीटर ही बचा निर्माण बरगी व्यपवर्तन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद क्षेत्र में करीब 17 साल से निर्माणाधीन देश की सबसे लंबी करीब 12 किमी टनल निर्माण का कार्य अब बहुत कम शेष बचा है आगामी कुछ दिनों में यह कार्य पूरा होने के दावे किये जा रहे हैं स्लीमनाबाद अंडरग्राउंड टनल नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा बन रही है