रहटगांव: कृषि विभाग ने किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली मुंग बोने और बीजों की गुणवत्ता की सलाह दी
रहटगांव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा विकासखण्ड टिमरनी तहसील रहटगांव में 11 मार्च को 3 बजे नरवाई नही जलाने के लिए कृषको को प्रोत्साहित करने तथा नरवाई नही जलाने से होने वाले लाभ से कृषको को अवगत कराने निरंतर अभियान चलाया जा रहा हैं।