बीसलपुर सड़क मार्ग पर चलती बाइक में आग लगने पर सवार लोगों ने मुश्किल से बचाई जान, बाइक जलकर खाक
Todaraisingh, Ajmer | May 7, 2024
टोडारायसिंह -बीसलपुर मार्ग पर चलती हुई पल्सर बाइक मे आग लगने पर सवार लोगों ने इसे बीच सड़क पर छोड़ जान बचाई। बताया गया है कि देवली उपखंड के छातड़ी गां निवासी भंवरलाल बैरवा एक अन्य के साथ टोडारायसिंह की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह काली कत्ती खान के समीप पंहुचा कि बाइक से धुआं उठने लगा। इस पर उसने तत्काल बाइक को सड़क पर फैंककर जान बचाई।जोकि जलकर खाक हो गई।