चास: बोकारो स्टील प्लांट में 'ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ' विषय पर दो दिवसीय LEO कार्यक्रम का समापन हुआ
Chas, Bokaro | Apr 26, 2025 बोकारो स्टील प्लांट में "ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ” विषय पर आयोजित दो दिवसीय LEO कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन 25 अप्रैल को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी. आर. महापात्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे