मिर्ज़ापुर: नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले बाल अपचारी को देहात कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया
देहात कोतवाली पुलिस ने बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया है। उस पर नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। क्षेत्र की एक महिला ने 23 अक्टूबर 2025 को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उप निरीक्षक सुरेश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बाल अपचारी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की।