नोखा: जांगलू में 765 केवी विद्युत लाइन के पोल टूटने से गाय की हुई मौत
Nokha, Bikaner | Jan 10, 2026 नोखा तहसील क्षेत्र के जांगलू गांव में 765 केवी अति उच्च क्षमता की विद्युत लाइन, जिसे ग्रामीण भाखड़ा लाइन के नाम से जानते हैं, में बड़ा हादसा सामने आया है। शनिवार को इस लाइन से जुड़े आधा दर्जन से अधिक पोल व उनके ऊपरी हिस्से टूटकर जमीन पर गिर गए। हादसे में इंसुलेटर और तार भी खेतों में बिखर गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसान सोहनलाल बिश्नोई की एक