घंसौर: अखंड दीपज्योति का प्रवेश कहानी नगर में हुआ
Ghansaur, Seoni | Nov 26, 2025 अखंड दीप ज्योति का प्रवेश कहानी नगर में हुआ गायत्री परिवार के प्रमुख पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा सन 1926 में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई थी जो कि आज भी शांतिकुंज हरिद्वार में लगातार जल रही है अखंड ज्योति के प्रज्वलित के 100 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष में और साथ ही माता भगवती देवी शर्मा का भी 2026 में जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है