बिसौली: बिसौली नगर में खनन अधिकारी ने आसफपुर रोड से एक जेसीबी और चार डंपरों को पकड़ा, की कार्रवाई
Bisauli, Budaun | Nov 19, 2025 खनन अधिकारी ने आज सुबह से ही खनन माफिया के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया था और लगातार खनन अधिकारी छापेमारी कर रहे थे। वहीं बिसौली नगर में आसफपुर रोड से बुधवार को 2 बजे करीब अवैध खनन करते हुए 1 जेसीबी पकड़ा और 4 ओवर लोड डंपरों को पकड़ लिया है और बिसौली कोतवाली पहुंच कर कानूनी कार्रवाई करते हुए बिसौली कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।