खाकी का खौफ खत्म अपराधियों के हौसले बुलंद? जेल से आए 'कातिलों' के साये में जीने को मजबूर एक गरीब परिवार रीवा। मध्य प्रदेश को 'शांति का टापू' कहा जाता है, लेकिन रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र से जो तस्वीर सामने आ रही है, वह शासन और प्रशासन के दावों पर गंभीर सवालिया निशान लगाती है। चचाई के पैकिनिया ग्राम टोला में एक गरीब मजदूर परिवार आज 8 जनबरी को अपनी ही