रविवार की अपराह्न 3 बजे मिली जानकारी के मुताबिक नहटौर के गांव बसावनपुर निवासी नरेश कुमार के घर में एक पेड़ के पास से सीटी जैसी आवाज सुनाई देने पर परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो पेड़ पर एक सर्प बैठा हुआ था।सर्प मित्र बी भास्कर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसका रेस्क्यू किया।सर्प मित्र बी भास्कर ने बताया कि यह एक रसैल वाइपर भ प्रजाति का सर्प था।