खुरई: सागर रोड रविदास पार्क के पास बाइक सवार महिला से टकराकर डीपी से टकराया, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
मंगलवार शाम लगभग 7 बजे सागर रोड पर रविदास पार्क के पास एक बाइक सवार सड़क पर आई महिला को बचाने के चक्कर में महिला से टकराकर अनियंत्रित होकर डीपी से टकरा गया। टक्कर से डीपी में धमाका और स्पार्किंग हुई और लाइट चली गई, लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, उसके साथ दो स्कूली बच्चे भी थे, गनीमत रही बाइक सवार करेंट की चपेट में नहीं आए, बड़ा हादसा टल गया