दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र अंतर्गत एवरग्रीन होटल के पास देर मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मृतक की पहचान अमरजीत कुमार पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमरजीत बाइक से होटल से खाना खाकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान रात में घने कोहरे के कारण बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस संबंध में बुधवार को दोपहर 3 बजे मृतक के पिता ने जानकारी दी।