पत्थलगांव: पत्थलगांव में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई
गुरु घासीदास की 269वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार कक शाम 6 बजे पत्थलगांव नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर एकता और सद्भाव का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वाहन पर गुरु घासीदास जी की प्रतिमा को भव्य साज-सज्जा के साथ सजाकर नगर भ्रमण कराया गया। यह शोभायात्रा पत्थलगांव शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जहां जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।