सिलाव: सिलाव के करियन्ना गांव में डाक स्थान के पास मिला चोरी का सामान, पुलिस जांच में जुटी
Silao, Nalanda | Nov 12, 2025 सिलाव थानां क्षेत्र के करियन्ना गांव के डाक स्थान के पास चोरी का सामान बिखरा हुआ मिला। यह समान राधिका टेंट हाउस का बताया जारहा हैं। टेंट हाउस के संचालक ने बुधवार की सुबह 9 बजे बताया की 5 नवंबर को दुकान का ताला तोड़कर 3 मिचर 3 स्पीकर और 3 एम्पलीफायर चोरी कर लिया गया था इस मामले में सिलाव थानां में आवेदन भी दिया गया था कुछ सामान डाक स्थान के पास फेका हुआ मिला।