खड्डा: कुशीनगर में विजय दिवस का भव्य आयोजन, 1971 युद्ध की जीत को नमन, पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण की याद
कुशीनगर से एक गौरवपूर्ण और देशभक्ति से ओत-प्रोत खबर सामने आई है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, कुशीनगर के तत्वावधान में 16 दिसंबर को विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगरपालिका परिषद पडरौना के जलकल भवन परिसर में संपन्न हुआ, जहां वर्ष 1971 के भारत–पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण को याद दिलाया।