ठेठईटांगर: संत इग्नशियुस चर्च, सालंगपोस में ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया
रविवार सुबह 7 बजे संत इग्नशियुस चर्च, सालंगपोस में ख्रीस्त राजा पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। वीर तेलंगा खड़िया चौक से चर्च तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की, फादर यूजीन और फादर जोसेफ समद ने शांति, सेवा और भाईचारे का संदेश दिया।