रामगढ़: चिड़वाई गांव में शराब के ठेके पर महिलाओं का गुस्सा फूटा, ठेके का किया घेराव, बोलीं- 'शराब ने कई युवाओं की जिंदगी छीनी'
Ramgarh, Alwar | Nov 23, 2025 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चिड़वाई गांव में रविवार शाम पाँच बजे उस समय माहौल गरम हो गया, जब गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शराब के ठेके पर अचानक धावा बोल दिया। सिर पर ओढ़नी कसकर, हाथों में डंडे-सूपड़े लेकर पहुँची महिलाओं ने ठेके के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने एक सुर में कहा कि शराब ने गांव के कई घर उजाड़ दिए, कई युवाओं की जान शराबखोरी की वजह से चली गई